Best 100+ Romantic Shayari in Hindi
In Hindi the written word, Romantic Shayari is an excellent way to convey yourself. Creating and presenting shayri Hindi romantic that expresses powerful feelings of love, devotion, and ambition constitutes a component of it. For generations of people, writers in India have composed melodies that represent the heart of dedication, a method referred to as romantic shayari in Hindi.
Poets describe their thoughts with lovely language and imagery in love Shayari in hindi. These shayari in Hindi for love verses typically portray love as an eternal relationship, highlighting parallels between it and the amazing beauty of the natural environment or the luminous beauty of the night sky. Romantic Shayari for Gf is an attractive option for people who seek to articulate their emotions due to its strong representation of love using imagery.
The power of Romantic Shayari in hindi for bf to generate emotions represents one of its primary attributes. Romantic Shayari 2 lines in hindi wonderfully captures these feelings, encompassing the delight that comes from being in romance, the sadness of being separated, and the longing of being together. Individuals who have been through the ups and downs of passion could understand it, thereby rendering it emotional.
Romantic Shayari in hindi for wife social importance is another element. Directly showing love in Indian society can sometimes be complicated due to social traditions and customs. Shayari for love in Hindi provides people a creative method to communicating their feelings in a delicate but strong way. They may convey their deepest powerful emotions without bothering about being criticized.
Romantic Shayari in Urdu for Bf has altered as time passed as a consequence of modern inspirations. Modern Romantic Shayari for Husband covers topics such as modern connections, technological advances, and developments in society as well as to the eternal concepts of devotion and affection. Romantic Shayari in English for gf combination of the present and historical makes her useful to an extensive variety of readers.
Punjabi Romantic Shayari has found an entirely fresh audience in the modern age of social media and online communities. People interact with people who appreciate this art style, talk about their most beloved romantic love Shayari in Hindi sections, and create wonderful digital artwork. In the digital age, it is also an instrument to encourage romantic relationships and love. If you want more shayaris then click Attitude Shayari for Girls.
Romantic Shayari in Hindi
आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देते।
मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,आवाज़ यहाँ तक आई हैं।
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.
साड़ी के पल्लू को कमर में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…दिल हमारा लचक जाता हैं।
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को
न कोई ज़िद है, ना कोई गुरूर है बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने, सज़ा जो भी हो, मंजूर है हमें।
चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो, जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से.
एक टुकड़ा बादल….एक आंगन बरसात,
दिल की यही ख्वाइश, की भीगू तेरे साथ
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे.
वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो.
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है.
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है.
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
बहुत दिनों से कोई हिचकी नही आई,
ओ-प्यार करने वाले तेरी तबियत तो ठीक है ना…!
निकालकर वक्त इस जमाने से,
चल कहीं मिलते है बहाने से…!
कुर्बान करदू सारी जिंदगी तेरी इन हसीन आंखो पर,
तू वादा तो कर मुझे उम्र भर देखने का.!!!
तेरा गुरूर मेरी मोहब्बत से जीत जाएगा,
देख तेरे बिना यह पूरा साल बीत जाएगा..!!!
चलो ज्यादा नहीं आज इतना बताओ,
हम सर दर्द हैं या सकून तुम्हारा..!!!
मेरे आंखो ने पकड़ा है उन्हे कई बार रंगे हाथ,
वो इश्क करना तो चाहते है मगर घबराते बहुत है..!!!
अब लैला नही थामती किसी बेरोजगार का हाथ,
मजनू को इश्क है तो पहले कमाना सीख ले…!!!
तू अपने दिल के ज़ख्म दिखा तो सही,
उम्र भर की दवा ना बन जाऊं तो कहना !!!
बादशाह थे हम अपनी मिजाज-ए-मस्ती के,
इश्क ने तेरे दीदार का फकीर बना दिया..!!!
हंसना आता है मुझे, मुझसे गम की बात नही होती,
मेरी बातो में मजाक होता है, मेरी हर बात मजाक नहीं होती !!!
दुआ वो मुझे दे गया इस अदा के साथ,
जैसे उसका, उठना, बैठना, हो खुदा के साथ !!!
एक चेहरा अगर दिल में बस जाए,
तो उससे लाख हसीन मिले फर्क नही पड़ता !!!
औकात नही थी ज़माने में जो हमारी कीमत लगा सके,
कमबख्त इश्क में क्या गिरे मुफ्त में नीलाम हो गए..!!!
तू आए और आकर लिपट जाए मुझसे,
uff ये मेरे महंगे महंगे ख्वाब…!!!!
जो जाहिर हो जाए, वो दर्द कैसा,
और जो खामोशी ना समझे, वो हमदर्द कैसा…!
इश्क की किताब का उसूल है जनाब,
मुड़ कर “देखोगे” तो मोहब्बत मानी जायेगी..!!
मुद्दतो बाद जब उनसे बात हुई, मैने कहा कुछ झूट ही बोल दो,
और वो हंस के बोले तुम्हारी याद बहुत आती है !!!
क्यों ना बे फिक्र होके सोया जाए,
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए…!!!
बताना मत किसी को मैं तुम्हारे लिए रो देता हु,
लोगो में ये अफवाह है मर्द रोते नही…!!!
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते है,
इसलिए आज कल हम गैरो से कम मिलते है…!!!!
Romantic Shayari for Gf in Hindi
लोग इश्क़ में कैसी लब से लब मिला लेते हैं,
हमारी तो उनसे नज़रें मिल जाएं तो होश नहीं रहता.
दिलों जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार कह दे अमानत हूं तेरी.
मेरे नसीब की ये तो खुशनसीबी है,
की मुझको देखके सब पूछते हैं हाल उसका.
इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया
जितना प्यार तुमसे हो गया है मेरी जान.
मैं तुमसे कैसे कहूं ए मेरे मेहबान,
की तू इलाज़ है मेरी हर उदासी का.
वो लोग कितने खुशनसीब होंगे,
जो तुम्हें हर रोज़ देखते होंगे.
इससे पहले कोई और बना ले तुमको अपना,
तुम मेरे हाथों में बस जाओ लकीरों की तरह.
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया
उसे कहो कि अपना ख्याल रखा करे,
माना की साँसे उसकी हैं पर जान तो हमरी है.
प्यार से नाम नहीं लेते की सुन न ले कोई,
दिल ही दिल में हम तुम्हें बहुत याद करते हैं.
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें
सांसे थम गई उन्हें करीब पाकर,
शिकायतें तो बहुत थीं लेकिन मोहब्बत ज़्यादह थी.
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.💕
आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देते।
मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,आवाज़ यहाँ तक आई हैं।
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.
साड़ी के पल्लू को कमर में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…दिल हमारा लचक जाता हैं।
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को
Romantic Shayari for Bf in Hindi
तेरे बगैर सब होता है,
बस गुज़ारा नहीं होता।
न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे,
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल करदो।
मना भी लूंगा गले भी लगाऊंगा मैं
अभी तो देख रहा हूँ उसे ख़फ़ा करके.
हर खुशी का मुझको, पता मिला है,
जब से मेरे दिल में, तेरी चाहत का सुकुन मिला है
प्यार का रंग क्या है आज तक समझी नहीं थी ,
तेरी चाहत पाने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई,
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
कुछ सोचती हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलती हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है।
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखो ,
जान न्योछावर कर देंगे तुम्हें मनाने के लिए।
ये सच्चे प्यार का एहसास है
मैं दूर हु, पर मेरे दिल तेरे पास है,
वो लम्हा कितना हसीन होता है
तू पास होता है एक सुकून होता है।
हर खुशी का मुझको, पता मिला है,
जब से मेरे दिल में, तेरी चाहत का सुकुन मिला है
प्यार का रंग क्या है आज तक समझी नहीं थी ,
तेरी चाहत पाने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई,
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
कुछ सोचती हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलती हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है।
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखो ,
जान न्योछावर कर देंगे तुम्हें मनाने के लिए।
ये सच्चे प्यार का एहसास है
मैं दूर हु, पर मेरे दिल तेरे पास है,
वो लम्हा कितना हसीन होता है
तू पास होता है एक सुकून होता है।
Romantic Shayari for Wife in Hindi
गोर से देखो तो एक राजदुलारी लगती है,
मेरी बीवी मुझको सबसे प्यारी लगती है…!
सुबह उठने के बाद बिस्तर सजा के रखती है,
हर रोज मेरी बीवी मेरे लिए खाना बना कर रखती है…!
दुनिया में तीन लोगो की परवाह है,
एक तो मां-बाप और पत्नी…!
मुझे मालूम है तुम नाराज हो मुझसे,
मगर सुबह हो गई भुला दो ना गिले-शिकवे…!
मत किया करो मुझसे इतनी नफरत है,
मैं तुम्हारे लिए ही तो से जीता हूं…!
कितनी खूबसूरत हो तुम,
ऐसा लगता है जैसे जन्नत की कोई परी…!
मैं नहीं जानता प्यार किसे कहते हैं,
मगर तुम्हारी परवाह करना अच्छा लगता है…!
मैंने देखा है लोगों को एक दूसरे से अलग होते,
काश हमारे बीच में वह वक्त कभी ना आए…!
देखो मेरी जान सुबह सुबह,
तुम्हारा प्यार तुम्हे बाहों में लेना चाहता है…!
मेरी हसरत हो मेरी जरूरत हो,
जानेमन तुम दुनिया में सबसे खूबसूरत हो…!
सपने तुम देखो
साकार साथ में करेंगे।
तुम्हारे बिना इस दुनिया में
हम क्या करेंगे।
आई लव यू
मेरी जिंदगी सफल हो गई,
मेरी हर सोच नज़्म हो गई,
जब पहली बार देखा था तुम्हें,
तभी से तुम्हें पाने की चाहत हो गई।
गलियों में घूमा करते थे तुम्हारे दीदार के लिए,
आए है इस दुनिया में तुम्हें प्यार करने के लिए।
लव यू माई वाइफ
मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है।
दास्तां-ए कलम की जुबानी,
लिखनी है हमारे जीवन की कहानी,
जिसमें राजा होऊंगा मैं,
और तुम होगी मेरी रानी।
तू प्यार है,
तू ही अहसास है,
जिससे चलती है जिंदगी,
तू वो मेरी सांस है।
मेरी आंखों का ख्वाब हो तुम,
मेरी धड़कन का अहसास हो तुम,
तुम ही मेरी सुबह हो,
और रात भी हो तुम।
फिक्र तेरी करता हूं,
मैं खुद से ज्यादा,
प्यार रहेगा सदा तुमसे,
मैं करता हूं वादा।
तुम्हारी आवाज सुनकर सब अच्छा लगता है,
तुम्हारे साथ हर सपना सच्चा लगता है।
आई लव यू।
जब से मिली हो तुम,
हर वक्त तुम्हें याद करता हूं,
सलामत रहो हमेशा तुम,
ये खुदा से फ़रियाद करता हूं।
Romantic Shayari for Husband in Hindi
जिंदगी में कुछ न पा सकें
तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है !
लव यू डियर जिंदगी !
मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे
रब ने मिलन करा दिया आपसे
बोला यहीं अनमोल है सबसे !
Love You !
आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी जान हो !
Love You Dear !
कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैं
कुछ लोग दौलत पर नाज करते हैं
हमारे पास तो सिर्फ आप हैं
इसलिए, हम आप पर नाज करते हैं !
लव यू हमसफर !
ओह मेरे प्यारे पतिदेव
ये दिल हमेशा से आपका था
और केवल आपका ही रहेगा !
लव यू डियर जिंदगी !
जब मैं आपको बताती हूं कि
मैं आपसे प्यार करती हूं
मैं इसे आदत से नहीं कह रही हूं कि
मैं आपको याद दिला रही हूं
आप मेरी जिंदगी हैं !!
Love You Mr Perfect !
तुम मेरे सूरज हो,
तुम मेरे चांद हो और
मेरे सभी सितारे भी तुम हो !
लव यू डियर हबी !
भगवान ने मुझे Husband के रूप में
एक अद्भुत उपहार दिया है।
मैं अपने जीवन में इस अमूल्य उपहार के लिए
हर एक दिन उनका धन्यवाद करती हूं !
Love You Mr Perfect !
जिंदगी के हर पल में आपका साथ देंगे
चाहे कैसा भी पल हो बुरा या अच्छा
मैं आपसे प्यार करती रहूंगी
मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि
मैं आपकी बीवी हूं !
लव यू हमसफर !
फिजा में बहता नशा आप हो,
प्यार में छलकता जाम आप हो,
सीने में लिए घूमती हैं यादें आपकी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम आप हो।
लव यू डियर हबी !
एक अंजान राह में राही की तरह मिले तुम,
संग चलते-चलते मेरी मंजिल बन गए तुम !
Love You Mr Perfect
थाम लू तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं
जहां तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो !
लव यू हमसफर !
यदि कोई दिन ऐसा आए,
जिसमें मुझे तुम्हारे बिना रहना पड़े,
तो वह भी मेरे जीवन का अंतिम दिन हो।
मैं आपसे एक आसान जीवन का वादा नहीं कर सकती
या फिर ये कि मैं आपके लिए एक आदर्श पत्नी बनूंगी,
लेकिन मैं आपसे जो वादा कर सकती हूं,
वह यह है कि मैं आपको
हर दिन प्यार हुए सम्मान दूंगी।
आंखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी।
नाराज़ ना होना कभी बस यही एक गुज़ारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफ़ारिश है!!
कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए,
जिसका खुद के सिवा कोई गवाह ना हो!!
ये कौन कहता है कि तेरी याद से बेखबर हूँ मैं,
मेरी आँखों से पूछ लें मेरी रातें कैसे गुज़रती है!!
भगवान ने मुझे पति के रूप में
एक अद्भुत उपहार दिया है।
मैं अपने जीवन में इस अमूल्य उपहार के लिए
हर एक दिन उनका धन्यवाद करती हूं।
जिंदगी में कुछ ना पा संकु
तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है…!!
जो पति-पत्नी
अपनी गलती मान कर
एक दूसरे से माफी मांग लेते है
उनका प्यार कभी
खत्म नहीं होता।
मुहब्बत को समझ सकते है,
मगर उसे कह नहीं सकते हैं,
होठों से ये बयाँ नहीं होता
कि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं।
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा.
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियां कोई,
मैं, मैं ना रहूं बस तुम बन जाऊं।
Romantic Shayari 2 Line in Hindi
चांद जैसी है वो इंतजार बहुत कराती है,
पर उसके आते ही मेरे आसमान की रौनक बढ़ जाती है…!!!
ऐसा नहीं के तेरे बाद कोई नजर नहीं आता,
सच तो ये है की तेरे बाद किसी को देखने की तमन्ना ही नहीं है…!
काश कोई मिले इस तराह के फिर जुदा ना हो,
काश कोई समझे ऐसे के फिर खफा ना हो..!!!
मैने तो यूं ही राख में फेरी थी उंगलियां,
देखा जो गोर से तेरी तस्वीर बन गई…!!!
टाइम लगेगा तो भी चलेगा,
लेकिन Wait तो हम आपका ही करेंगे…!!!
एक शख्स मेरे दिल की जिद है,
ना उस जैसा कोई चाहिए,
ना उसके सिवा कोई चाहिए,
बस वही चाहिए…!!!
उससे इतना ज्यादा प्यार हो गया है की,
हर जगह अब बस वही दिखाई देते है…!
तुमसे सच्ची मोहब्बत है जान,
वरना ये दिल सबको देख कर नही धड़कता…!
हर किसी के लिए नही तरशते हम,
एक ही शख्स है जिसे हम बेइंतहां प्यार करते है…!
लोग कहते है लड़के साथ नही देते,
मेरे साथ मिलकर लोगो को गलत साबित कर पाओगे क्या….!
कुछ खास तो नही किया मैने तुम्हारे लिए,
हां प्यार बहुत करते हैं तुमसे…!
उनका कोई जवाब ना आए तो क्या करे,
दिल बार बार उनको ही चाहे तो क्या करें…!
तुम अंदर तक बसे हो मेरे,
तुम्हे भूलने के लिए मुझे मौत का सहारा लेना पड़ेगा…!
तेरे सिवा किसी और के कैसे हो सकते है,
तुम खुद ही सोचो तुम्हारे जैसा कोई है क्या…!
Best Hindi Romantic Shayari for Lovers
ख्याल रक्खा करो अपना,
मेरे पास तुम्हारे जैसा कोई नहीं है…!
कितनी गोर से देखा होगा मेरी आंखो ने,
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा अच्छा ही नहीं लगता…!
मैं चाहूं तो देख लू तेरे अलावा भी कोई,
पर आंखे वफादार, ये दगा नही करती…!
ये सारी दुनिया चाहे लाख खूबसूरत हो,
तू साथ नहीं तो हर मंजर अधूरा है…!
अगली बार जब कोई कहेगा मोहब्बत है तुमसे,
बस यही पूछूंगा कब तक रहेगी…!
चाहे वह कितनी भी तकलीफ दे फिर भी,
सुकून उसी के पास मिलता है…!
कभी सुबह को याद आते हो
कभी शाम को याद आते होकभी तो इतना याद आते हो
कि आईना हम देखते हैं और नजर तुम आते हो.!!!
तेरे होते हुए भी गिरते हैं मेरे आंसू,
तू सोच तेरे बाद मेरा हाल क्या होगा…!!!
तेरी पल पल की खबर मिलती है,
एक परिंदे से दोस्ती है मेरी…!
तुम आखिरी हसरत हो,
तुम्हारे बाद, प्यार, जिस्म, सुकून, नींद, दौलत, कुछ भी नही चाहिए…!
हर हाल में हसने का हुनर पास था जिनके,
वो रोने लगे है, तो कोई बात तो होगी…!
तेरे दीदार की खातिर आते हैं तेरी गलियों में,
वरना आवारगी के लिए तो पूरा शहर पड़ा है…!
मेरी मोहब्बत को तुम क्या आजमाओगे,
मेरी जान से ज्यादा तुम क्या मांग पाओगे,मेरी मोहब्बत सितारों जैसी है,
क्या तुम सितारों को गिन पाओगे…!
पहली मुलाकात मुझे आज भी याद है,
उसे देर हो रही थी, फिरभी उसने हाथ पकड़ रक्खा था…!
अच्छा लगता है तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर होके भी तेरी बाहों में सो जाना…!
बात खत्म होगी कब्र की मिट्टी पर,
हम तुम्हे जिंदा भूल नहीं सकते…!
Romantic Shayari in Hindi for Sad Love
मैं अब जीत भी जाऊं तो दिल खुश नहीं होता,
मैने जिस शख्स को हारा वो कीमती बहुत था…!
प्रेम में बराबरी सिर्फ प्रेम ही होना चाहिए,
ना की उसमे रंग, रूप, और ओहदे की बात आए…!
जुबान कड़वी सही मगर दिल साफ रखता हु,
कौन कहा कब बदल गया सब हिसाब रखता हु…!
मौत और मोहब्बत दोनो की पसंद कितनी अजीब है,
एक को दिल चाहिए, दूसरे को धड़कन…!
मोहब्बत तो दिल से को थी मैने, पर दिमाग उसने लगा दिया,
बेवफा वो खुद थे और इज्जाम मुझपार लगा दिया…!
किराए पर जिस्म मिलता है जनाब,
रूह खरीदने के लिए दिल बेचना पड़ता है…!
खता उनकी भी नहीं यारो वो भी क्या करते,
बहुत चाहने वाले थे किस किस्से वफा करते…!
ये लाली, ये काजल, और ये जुल्फे खुली खुली,
अरे ऐसे ही जान मांग लेते इतने इंतजाम की क्या जरूरत थी…!
सारे ख्वाब कांच की तरह बिखरे मिलेंगे,
मोहब्बत करने वालों के चेहरे उतरे मिलेंगे…!
हंसकर कबूल क्या कर ली सजाएं मैंने,
अपने दस्तूर ही बना दिया हर इल्जाम मुझ पर लगाने का…!
तेरे होठ, तेरी जुल्फे, तेरे गाल, तेरे हाथ,
ये सब बाद की बाते है तेरी आंखे बहुत प्यारी है…!
मोहब्बत में फुर्सत नहीं मिली वरना,
करके बताते नफरत किसे कहते…!
हमारे साथ कुछ ऐसा हुआ,
जब पैसे जमा किए पसंद का खिलौना ही बिक गया.!!!
इश्क हो रहा है तुमसे क्या किया जाए,
अब रोक खुदको या होने दिया जाए…!
कैसे ना मर मिटू उसपर यारो,
पगली रूठ कर भी कहती है संभाल कर जाना…!
वो कहते है सोच लेना था इश्क करने से पहले,
अब हम उन्हे कैसे बताएं सोचकर साजिशे की जाती है इश्क नहीं…!