Friends Hindi Shayari

340+ Latest Friends Hindi Shayari

Friends Hindi verse, Hindi Shayari is a wonderful method to express feelings of affection and friendship between friends. The profound emotions, typical events, and consistent encouragement that genuine companions provide are often captured in these shayaris.

The joyous occasion of friendship themselves forms one of Best Friends Hindi Shayari’s strongest concepts. Shayaris often stresses the pleasures of having good enterprise, exchanging smiles, and receiving comfort in the companionship of an admired friend.

Displaying admiration and reverence for friends is a different prominent behavior. In the words of Shayaris, companions are crucial elements of a person’s life, places of motivation, and foundations of courage.

Friends Hindi Shayari

Friendship The principle of devotion and confidence is similarly represented by Hindi Shayari. These verses often highlight the worth of being a person’s trusted advisors, comforting each other, and being kept by another person despite times of happiness and sadness.

Funny Friends Hindi Shayari is an internal anticipation about how to cherish and preserve the matchless weave of friendship because it features beliefs that are relevant to everybody who approves of the closeness and connectedness of closest companions. If you want Saraiki Poetry then click here.

Friends Hindi Shayari

तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा..!

किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है..!

सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है
वैसे ही आप पास हो ना हो आपकी यादे हमेशा पास रहती है..!

ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे, मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे
न मिले कभी जीवन में उसे दर्द तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे..!

सफर दोस्ती का युही चलता रहे, सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे
ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह चाहे हर रिश्ता बदलता रहे..!

इश्क़ और दोस्ती दोनों ज़िंदगी के दो जहाँ है इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क़ पे कर दूँ फिदा अपनी सारी ज़िंदगी लेकिन दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है..!

अजनबी थे आप हमारे लिए यूं दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा
बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती; तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा..!

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते न..!

दोस्तो की बज़्म बड़ी सुहानी लगे; चोट जैसे कोइ हमे पुरानी लगे
फरमाइश करते है गज़ल कोइ सुनाऊ कोइ कलाम लिखते हुए ज़िन्दगानी लगे..!

अजनबी थे आप हमारे लिए यूँ दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा
बेशक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा..!

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना लहू बनके मेरी नस-नस में बहना दोस्ती होती है
रिश्तों का अनमोल गहना इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना..!

दोस्ती में हम सब कुछ लुटा देंगे,
हर मुसीबत को सीने से लगा लेंगे,
अगर आंच भी आई हमारे दोस्त पर,
अपने दोस्त के लिए जान की बाजी लगा देंगे।

दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है
बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हमसे चुरा ले जाते है..!

आंखे जो आपको समझ सके वहीं दोस्त है
वरना खूबसूरत चेहरे तो दुश्मनों के भी होते हैं..!

बचपन के दोस्त अब अनजाने हो गए, लगता है अब वो दोस्त बेगाने हो गए
काश फिर से दोस्तों की महफ़िले सजती दोस्तों से बिछड़े कई जमाने हो गए..!

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,
वहाँ मेरा ही नाम है

कहते है हौसलों से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,
रिश्तो को तो हम निभाते ही है,
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है

मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती

कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था

मेरे हर एक अल्फाजों में तेरी दोस्ती शुमार है,
मेरे ऊपर तेरी दोस्ती का ही खुमार है,
ये तेरी दोस्ती ही है जिससे मुझे बेहद प्यार है।

तेरी दोस्ती के आगे मेरी दोस्ती कुछ भी नहीं,
मेरी हर उलझन को तू कर देता है सही,
हर पल मांगी दुआ, तेरी मेरी दोस्ती टूटेगी नहीं,
हम एक साथ हो, तो हर मुश्किल हो जाए सही।

तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई,
तभी तो मेरे दिल को भाता है तू ही,
तू है तो मैं हूं, वरना मैं कुछ भी नहीं।

तुझ से मेरा रिश्ता खून का नहीं है,
पर खून के रिश्ते से बढ़कर है तू ही,
तेरा-मेरा रिश्ता दिल का है,
जो किसी के तोड़े न टूटे कभी।

मेरी दोस्ती को तूने अपनाया,
बिना वजह हंसना सिखाया,
मुझ पर हर वक्त प्यार जताया,
मेरी एक आवाज पर तू दौड़ा चला आया।
तेरी इस दोस्ती के लिए शुक्रिया!

तेरी हर आहट को मैं समझ जाऊं,
दिल नहीं लगता अगर मिल न पाऊं,
तेरी दोस्ती के संग मैं अपना हर पल सजाऊं,
मन नहीं लगता, अगर तुझसे बात न कर पाऊं।

तू ऐसा दोस्त है जिसे दोस्ती बतानी नहीं पड़ती,
ख्वाहिशों की पर्ची थमानी नहीं पड़ती,
मन की गहराइयों को समझने वाले मेरे प्यारे दोस्त,
मुझे समझने के लिए तेरा शुक्रिया।

हफ्तों का पता नहीं, महीनों का पता नहीं,
एक अरसा बीत गया तुझसे मिले हुए,
अब जल्दी आ जा दोस्त,
कितना वक्त बीत गया तुझे देखे हुए।

कल रात दराज से तेरी तस्वीर मिली,
तस्वीर में छिपी यादों की वीडियो चली,
वो यादों का पल जो कभी हमने साथ बिताया था,
तस्वीर के सहारे वो पल सामने आया था।

तेरी खासियत दोस्ती के हर फसाने में है,
क्योंकि तुम्हारे साथ बेरंग दुनिया रंगीन लगती है,
शुक्र है तुम्हारी दोस्ती की मोहब्बत मिली।
तेरी इस दोस्ती के लिए शुक्रिया!

          करोड़ों की भीड़ में बस तू ही अपना-सा लगता है,
          तेरे साथ दुनिया का हर गम हल्का लगता है,
          आज भी तेरा साथ एक सपना-सा लगता है,
          हर राह आसान हो जाती है, दोस्त जब तू साथ चलता है।

          शहद-सी मीठी है तेरी दोस्ती,
          रखती है ख्याल मेरा तेरी दोस्ती,
          गिरते हुए आंसू को रोकती है तेरी दोस्ती,
          गुलाब की तरह खिलना सिखाती है तेरी दोस्ती,
          तेरी दोस्ती पर कुर्बान है मेरी जिंदगी।

            तेरे बिना खाली है मेरी जिंदगी,
            तेरी दोस्ती ही है मेरी जिंदगी,
            तू साथ है, तो आसान है मेरी जिंदगी,
            तेरी दोस्ती के बिना अधूरी है मेरी जिंदगी।

            ये जो तेरी मेरी यारी है,
            दुनिया में सबसे प्यारी है,
            इस दोस्ती को लगा दूं काला टीका,
            क्योंकि तेरी दोस्ती जान हमारी है।

            हर बात पर लड़ना-झगड़ना,
            हर बात पर रुठना-मनाना,
            नादानियां करने पे सिखाना,
            शरारतों को नजरअंदाज कर जाना,
            गुस्सा होने के बाद भी दोस्ती निभाना,
            यही तो है सच्ची दोस्ती का अफसाना।

              एक अच्छा और सच्चा दोस्त आईने की तरह होता है,
              क्योंकि आईना कभी झूठ नहीं बोलता,
              आईना आपको आप का ही प्रतिबिंब दिखाता है,
              एक सच्चा दोस्त सही-गलत में फर्क सिखाता है,
              जीवन में ठोकर खाने से बचाता है,
              हर पल, हर स्थिति में साथ निभाता है।
              शुक्रिया मेरे दोस्त मेरा आईना बनने के लिए।

              सारे गमों को जो बांटे, वो है दोस्त,
              जिंदगी भर जो साथ निभाये, वो है दोस्त,
              दोस्ती का रिश्ता दिल से होता है,
              न मिलकर दूर से मुश्किल समझ जाए, वो है दोस्त।

                वो दिल ही क्या जिसमें दोस्ताना न हो,
                वो प्यार ही क्या जिसमें तेरा याराना न हो,
                वो जिंदगी ही क्या जिसमें तेरे जैसा दोस्त न हो।
                आई लव यू, मेरे दोस्त!

                प्यार से प्यारी है तेरी दोस्ती,
                सबसे न्यारी है तेरी दोस्ती,
                दिल के करीब है तेरी दोस्ती,
                मेरी जिंदगानी है तेरी दोस्ती।

                सच्चा दोस्त मिलना एक बड़ी जीत है,
                सुख-दुख में साथ देना दोस्ती की रीत है,
                आप जैसे दोस्त के लिए ही बना,
                दोस्ती का हर प्यारा गीत है।

                  मेरे लिए हर लम्हा खास है,
                  जो तेरे जैसे दोस्त मेरे पास हैं,
                  हमारी दोस्ती ऐसे ही हमेशा जिंदा रहे,
                  हर पल रब से बस यही आस है।

                  न गरीबी से मतलब, न अमीरी से मतलब,
                  न किसी शोहरत से मतलब,
                  दोस्ती ऐसा रिश्ता है, जिसे सिर्फ दोस्त से मतलब।

                  जिंदगी में मुश्किलें तो बहुत हैं, पर कोई गम नहीं,
                  जानते हो क्यों?
                  क्योंकि मेरे पास है ऐसे दोस्त, जिसकी दोस्ती मरहम से कम नहीं।

                    दोस्ती के आगे सारी दौलत है बेकार,
                    तभी तो कृष्ण थे सुदामा के यार,
                    दोस्ती में चाहिए सिर्फ प्यार बेशुमार,
                    हमारी दोस्ती भी तो ऐसी ही है यार,
                    अब जल्दी आ जा, तुझसे मिलने का है इंतजार।

                    मैं दुनिया का सबसे खुश किस्मत इंसान हूं,
                    क्योंकि मेरे पास है तेरे जैसा दोस्त,
                    तेरे जैसा दोस्त पाने की दुआ करता था रोज,
                    तुझे मेरी जिंदगी में भेजकर, भगवान ने साबित कर दिया,
                    दिल से मांगी दुआ कभी खाली नहीं जाती,
                    मेरे साथ होने के लिए शुक्रिया दोस्त।

                    तेरी डांट भी लगती है शहद-सी मीठी,
                    तेरी लड़ाई भी लगती है शहद-सी मीठी,
                    तू जो साथ रहे मेरे हल पल दोस्त,
                    तो कड़वी जिंदगी भी लगती है शहद-सी मीठी।
                    शुक्रिया मेरे दोस्त!

                    वक्त बदल सकता है, लेकिन दोस्ती नहीं,
                    जमाना बदल सकता है, लेकिन दोस्ती नहीं,
                    दोस्त तो बहुत मिल जाएंगे दुनिया में,
                    लेकिन तेरे जैसे दोस्त की दोस्ती नहीं।

                        Friends Hindi Shayari
                        • दोस्ती का एहसास दिल से होना चाहिए, दिमाग से नहीं।

                        • दोस्ती उस एहसास की तरह होती है, जो शब्दों से नहीं बयां हो सकती।

                        • दोस्ती वो रास्ता है जो कभी अच्छा लगे तो कभी ख़राब, पर हमेशा साथ निभाती है।

                        • दोस्ती वो बंधन है जो समय और दूरी को मिटा देता है।

                        • दोस्ती के दरमियान कोई वक्त नहीं होता।

                        • दोस्ती सूरज की तरह होती है, जो हमेशा चमकती रहती है।

                        • दोस्ती की खुशबू हमेशा रहती है, चाहे दूर रहें या पास।

                        • दोस्ती का अर्थ सिर्फ मुस्कराहट नहीं होता, दर्द की एहसास भी होता है।

                        • दोस्ती एक आईना है जो सच्चाई को पहचानता है।

                        • दोस्ती में सच्चाई और विश्वास होना ज़रूरी है, जैसे रंगों के बिना होली अधूरी है।

                        • सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है।

                        • उन दोस्तों को संभाल कर रखना जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं।

                        Similar Posts

                        Leave a Reply

                        Your email address will not be published. Required fields are marked *