hindi love shayari for wife

99+ Latest Hindi Love Shayari for Wife

A wonderful strategy for demonstrating to your wife how much you love is by delivering her a Hindi shayari. These emotional verses properly convey your affection, praise, and thankfulness for a lifelong partnership. Hindi love shayari provides a sensual and tender flair to every event, be it recollecting beloved moments enjoyed together or offering pleasure for the woman who lives in your life.

You may express the complexity of your thoughts to your wife through each lovely path, helping her feel important and enjoyed. Hindi love shayari for your partner is an eternal representation of love that affects the heart, if it is admiring her lovely features or celebrating the wedding of husband and wife. 

The concept is identical irrespective of whether you create yourself or choose a conventional shayari: to communicate your love for your wife in a thoughtful and attractive form. If you want Mirza Ghalib Shayari then click here.

hindi love shayari for wife

मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो. 

हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते, 
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.

यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!

जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं |

न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।(shayri for wife)

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.

तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा होंठों  के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए ..!

ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है ||
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,शायद इसी लिये वो,
नज़र झुका कर मिलते है ||

तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.

hindi love shayari for wife

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।

मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!

जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||

न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.

हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.

यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.

hindi love shayari for wife

कितना अजीब शख्श है बीवी पे फिदा है,
उस पे ये कमाल है कि अपनी पे फिदा है।

Kitna Ajeeb Shakhs Hai Biwi Pe Fida Hai,
Uss Pe Yeh Kamaal Ke Apni Pe Fida Hai.

समन्दर से कह दो अपनी मौजें संभाल के रखे,
जिंदगी में तूफान लाने के लिए बीवी ही काफी है।

Samundar Se Keh Do Apni Maujein Sambhal Ke Rakhe,
Zindagi Mein Toofan Laane Ke Liye Biwi Hi Kaafi Hai.

बीवी पर मेरे ऐतबार की हद देख ग़ालिब,
उसके दिन को रात कहा और मैंने पेग बना लिया।

Biwi Par Mere Aitbaar Ki Hadd Dekh Ghalib,
Usne Din Ko Raat Kaha Aur Maine Peg Bana Liya.

अकबर दबे नहीं किसी सुलतान कि फौज से,
लेकिन शहीद हो गए बीवी की नौज से।

Akbar Dabe Nahin Kisi Sultaan Ki Fauj Se,
Lekin Shaheed Ho Gaye Biwi Ki Nauj Se.

दाढ़ी का एक बाल भी बाकी नहीं रहा,
बेगम, ये क्या मिला दिया तू ने खिजाब में।

Daarhi Ka Ek Baal Bhi Baaqi Nahin Raha,
Begum, Yeh Kya Mila Diya Tu Ne Khizaab Mein.

तू चंद्रमुखी मैं सूर्यमुखी तू भी दुखी मैं भी दुखी,
तू छत से नीचे कूद जा फिर तू भी सुखी मैं भी सुखी।

Tu Chandramukhi Main Surymukhi Tu Bhi Dukhi Main Bhi Dukhi,
Tu Chhat Se Neeche Kood Ja Phir Tu Bhi Sukhi Main Bhi Sukhi.

सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे,
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे,
प्यार वो जो जिन्दगी भर हमारा साथ दे,
और बीवी वो जो हर बात का उल्टा जवाब दे।

Sooraj Wo Jo Din Bhar Aasman Ka Saath De,
Chaand Wo Jo Raat Bhar Taaron Ka Sath De,
Pyar Wo Jo Zindagi Bhar Humara Saath De,
Aur Biwi Wo Jo Har Baat Ka Ulta Jawaab De.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *