Birthday Wishes for Love in Hindi

Birthday Wishes for Love in Hindi

Birthday parties for loved ones are special celebrations. This is an excellent time for telling someone how much you love and expressing your emotions with them. Greeting someone you love in their mom’s language, Hindi, could provide your wishes an especially personalized touch when they understand it. These birthday wishes in Hindi are an adorable way of conveying your feelings of affection and love. Your significant other will believe valued and appreciated regardless of how you communicate them through speech, by written content, or in a handmade card. If they want more wishes then click birthday wishes for husband.

Birthday Wishes for Love in Hindi
  • जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरी जान! तुम मेरी जिंदगी का सबसे कीमती हिस्सा हो।

  •  जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दिल! तुम्हारे बिना मेरी दुनिया अधूरी है।

  • जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ, मेरी जिंदगी! तुम्हारी हर खुशी मेरी खुशी है।

  • तुम्हारा जन्मदिन मेरे लिए सबसे खास दिन है। जन्मदिन मुबारक हो, प्यारी!

  • जन्मदिन मुबारक हो, मेरी रानी! मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूँ।

  • जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरे प्यार! तुम्हारे साथ हर पल जन्नत जैसा लगता है।

  • तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है। जन्मदिन मुबारक हो, जान!

  •  जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, मेरी जान! तुम्हारी हर खुशी मेरी खुशी है।

  •  तुम्हारी मुस्कान मेरी जिंदगी की रोशनी है। जन्मदिन मुबारक हो, प्यारी!

Zindagi का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो Zindagi दे आपको.
जन्मदिन की बधाई हो!

खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए.
जन्म दिन मुबारक हो!

आज ही के दिन…
एक चांद उतर के आया था…
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो

ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी.
जन्मदिन की शुभकामनायें

तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम,
तू ख़ुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से

है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको,
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको,
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा,
इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको।
जन्मदिन की शुभकामनायें!

दिल से बहुत मुबारक ये समां,
खूबसूरत लग रहा है आज यह जहाँ,
आज के दिन स्वीकार करें मेरी बधाईयां,
जन्मदिन आपका, पूरा जहाँ है खुशनुमां.
जन्मदिन की शुभकामनायें!

हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हज़ार दे,
तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना,
जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे.
जन्मदिन की शुभकामनायें !

मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो,
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार.
जन्मदिन की शुभकामनायें !

Khuda तुम्हें खुशियां भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हजार दे,
तुम्हारे होठ कभी न भूले मुस्कुराना
Birthday पर ऐसा उपहार दे.
जन्मदिन की शुभकामनायें!

मेरी जिंदगी में खुश‍ियों की बहार तुमसे है,
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है,
तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मकाम,
मेरे सपनों का संसार तुमसे है.
जन्‍मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो…

खुशियों का रहे हमेशा साथ,
ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन,
चल कर वो खुद तेरे करीब आए.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!

दिल को धड़काने से पहले;
दोस्त को दोस्ती से पहले;
प्यार को मोहब्बत से पहले;
ख़ुशी को गम से पहले;
और आपको सबसे पहले;
हैप्पी बर्थडे।

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका.
जन्मदिन की शुभकामनायें !

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करूं क्या उपहार तुम्हे,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे.
जन्मदिन की शुभकामनायें

हर कदम आपके होंठों पे हंसी हो,
हर पल आपके दिल में ख़ुशी हो!
सितारे भी ज़मीन पर आकर आपको घेर लें,
ऐसी चाँद के तरह चमकती आपकी जिंदगी हो.
जन्मदिन की शुभकामनायें

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच।।
जन्मदिन की शुभकामनायें !

खुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहां फूलों की बरसात हो.
🌹 जन्मदिन की शुभकामनायें. 🌹

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको.
❤ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. 🌹

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर ईश्वर करे सारा जहां हो आपका.
🌹 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. 🎉

फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में!
परियां गा रही है मंगल बहारों में।
सुनने में आया है आज है जन्मदिन उसका जो
एक है, लाखों-करोड़ों और हजारों में.
❤ Happy Birthday 🎁

सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हजार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार.
जन्मदिन की शुभकामनायें!

मिले आपको खुशियां ही खुशियां जिंदगी भर,
कभी ना मिले कोई गम,
आप मनाओ जन्मदिन ढेर सारे
मिठाइयों से अपने परिजनों संग.
जन्मदिन की शुभकामनायें!

गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार-बार आपको.
जन्मदिन मुबारक हो
😘💞❤️🎂👏

हमारी तो दुआ है कोई गिला नही…
वो गुलाब जो आजतक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले…
जो आजतक किसी को कभी मिला नही !!!
🌹 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. 🌹

मै लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से,
मै मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मै,
कि सारी महफिल सज जाए हंसी नजारों से।
🎁 Happy Birthday To you. 🎉

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको.
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
❤ Happy Birthday, 🎁

हर एक चाह हर पल मिले आपको,
जिंदगी में प्यार ही प्यार मिले आपको,
हर चीज मांगने से पहले मिले आपको,
जन्मदिन मुबारक, मेरे यार आपको.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!

हर राह बिलकुल आसान हो,
हर राह खुशियों से भरी हो,
हर दिन आपका खूबसूरत हो,
निराला ऐसा ही पूरा जीवन हो,
और इनके जैसा ही आपका जन्मदिन हो.
जन्मदिन की शुभकामनायें

 तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती हैं
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
हैप्पी बर्थडे माय लव !

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
Happiest Birthday Dear !

 कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है कि
तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता
हैप्पी बर्थडे माय लव !

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो
Happiest Birthday Jaan !

 कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूं चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा
Love you Jaan, Happy Birthday !

सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो !
Happiest Birthday My Love!

कई चेहरे लेकर लोग यहां जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को
क्योंकि, हम इसे देख के ही जिया करते हैं!
हैप्पी बर्थडे माय लव !(रमज़ान पर दोस्तों भेजें ये संदेश)

र लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!
हैप्पी बर्थडे माय लव !

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो
Happiest Birthday Jaan !

 खुश नसीब हो,
दिलकश दिल नसीब होभीगी चांदनी की धीमी रोशनी होवफा हो,
नशा हो, ना बुझे वो जो प्यास हो !
Happiest Birthday My Love !

तुम्हारी हर दुआ हो पूरी
से न हो कभी दूरी
कोई चाहत तुम्हारी कभी न रहे अधूरी
Happiest Birthday My Love !

A lover birthday in hindi is an occasion to celebrate and reflect on the person’s life. On your beloved other people’s birthday, you have this opportunity to share your feelings of affection for someone. A fantastic look at for telling your lover the way you appreciate is by offering them a romantic and special birthday wish.

Birthday Wishes for Love in Hindi
  • Happy Birthday to the love of my life! You make every day brighter and more beautiful just by being in it. I am so grateful for you and for all the love and joy you bring to my life.

  • मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन मुबारक हो! आप हर दिन को उसमें रहकर ही उज्जवल और अधिक सुंदर बनाते हैं। मैं आपके लिए और मेरे जीवन में लाए गए सभी प्यार और आनंद के लिए बहुत आभारी हूं।

  • On your special day, I just want to remind you how much I love you and how grateful I am to have you in my life. You make me a better person and I cherish every moment we spend together. Happy Birthday, my love!

  • आपके विशेष दिन पर, मैं आपको केवल यह याद दिलाना चाहता हूं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं और अपने जीवन में आपको पाकर मैं कितना आभारी हूं। आप मुझे एक बेहतर इंसान बनाते हैं और मैं हर उस पल को संजोता हूं जो हम साथ बिताते हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार!

  • Wishing you a birthday filled with love, happiness, and all the things that make you smile. You deserve the world, and I promise to do everything I can to make your dreams come true. Happy Birthday, my sweet love!

  • आपको प्यार, खुशी और उन सभी चीजों से भरे जन्मदिन की शुभकामनाएं जो आपको मुस्कुराती हैं। आप दुनिया के लायक हैं, और मैं आपके सपनों को सच करने के लिए वह सब कुछ करने का वादा करता हूं जो मैं कर सकता हूं। जन्मदिन मुबारक हो, मेरा प्यारा प्यार!

  • I never knew what true happiness was until I met you. Thank you for being my partner, my confidant, and my best friend. I hope your birthday is as amazing as you are, my love.

  • जब तक मैं आपसे नहीं मिला तब तक मुझे नहीं पता था कि सच्ची खुशी क्या होती है। मेरे साथी, मेरे विश्वासपात्र और मेरे सबसे अच्छे दोस्त बनने के लिए धन्यवाद। मुझे आशा है कि आपका जन्मदिन आपके लिए उतना ही अद्भुत हो, मेरा प्यार।

  • Happy Birthday to the one who holds the key to my heart! You are my everything, and I can’t imagine life without you. I hope this year brings you all the happiness and success you deserve.

  • मेरे दिल की चाबी रखने वाले को जन्मदिन मुबारक हो! तुम मेरे सब कुछ हो, और मैं तुम्हारे बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकता। मैं आशा करता हूं कि यह वर्ष आपके लिए वह सारी खुशियां और सफलता लेकर आए जिसके आप हकदार हैं।

  • Today is all about you, my love! I hope your birthday is as wonderful as you are, and that all your dreams come true. You are my soulmate, my rock, and my everything. Happy Birthday!

  • आज सब तुम्हारे बारे में है, मेरे प्यार! मुझे आशा है कि आपका जन्मदिन आपके लिए उतना ही शानदार हो, और आपके सभी सपने सच हों। आप मेरी आत्मा के साथी, मेरी चट्टान और मेरे सब कुछ हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएँ!

  • You are the love of my life, my partner in crime, and my best friend. I am so lucky to have you, and I hope your birthday is filled with all the love and joy you deserve. Happy Birthday, my darling!

  • आप मेरे जीवन का प्यार, अपराध में मेरे साथी और मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मैं आपको पाकर बहुत खुशकिस्मत हूं, और मुझे उम्मीद है कि आपका जन्मदिन उस प्यार और खुशी से भरा हो जिसके आप हकदार हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे!

  • From the first moment I met you, I knew you were someone special. You make my life better in every way, and I am so grateful to have you by my side. Wishing you a birthday filled with all the love and happiness you bring to my life.

  • पहली बार जब मैं तुमसे मिला था, मुझे पता था कि तुम कोई खास हो। आप मेरे जीवन को हर तरह से बेहतर बनाते हैं, और मैं आपको अपनी तरफ से पाकर बहुत आभारी हूं। आपको मेरे जीवन में आने वाले सभी प्यार और खुशियों से भरे जन्मदिन की शुभकामनाएं।

  • Happy Birthday to the one who makes my heart skip a beat! You are the reason I wake up every morning with a smile on my face, and the reason I go to bed every night feeling grateful. I love you more than words could ever express.

  • मेरे दिल की धड़कन छोड़ने वाले को जन्मदिन मुबारक हो! आप वह कारण हैं जिससे मैं हर सुबह अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ उठता हूं, और वह कारण है कि मैं हर रात बिस्तर पर कृतज्ञ महसूस करता हूं। मैं तुम्हें शब्दों से ज्यादा प्यार करता हूं जो कभी व्यक्त नहीं कर सकता।

  • Today is all about celebrating the amazing person you are. You bring so much joy, laughter, and love into my life, and I am forever grateful for you. Happy Birthday to my one and only love!

  • आज आप उस अद्भुत व्यक्ति का जश्न मनाने के बारे में हैं जो आप हैं। आप मेरे जीवन में बहुत खुशी, हंसी और प्यार लाते हैं, और मैं हमेशा आपके लिए आभारी हूं। मेरे इकलौते प्यार को जन्मदिन की बधाई!

Honoring the people we admire on their birthdays is an exceptional day. A special birthday wish delivered to your lover in Hindi will make his day even more remarkable when you’re comfortable with the words. Through these amazing birthday messages in Hindi, you’re free to convey your softness, romance, and best wishes to the person you love most. Offer his special day ones he will never forget by choosing the gift that resonates to you as well.

  • दुनिया का सबसे मीठा केक भी आप जितना मीठा नहीं हो सकता। मेरे दिल के राजा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

  • Even The Sweetest Cake In The World Cannot Be As Sweet As You. Happy Birthday To The King Of My Heart.

  • मेरे जीवन को खुशियों से भर देने वाले उस ख़ास व्यक्ति को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

  • Wishing A Very Happy Birthday To That Special Person Who Fills My Life With Happiness.

  • मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा व्यक्ति नहीं देखा जो आपके जैसा प्यार करने वाला और देखभाल करने वाला हो। आप सर्वश्रेष्ठ हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिये।

  • I Have Never Seen Such A Person In My Life Who Is As Loving And Caring As You Are. You’re The Best. Happy Birthday My Love.

  • मेरे जीवन के ख़ास शख्स को जन्मदिन मुबारक हो! तुमसे मिलना मेरे लिए जीवन की सबसे खुशकिस्मती की बात थी !

  • Happy Birthday To The Special Person In My Life! Meeting You Was The Luckiest Thing In My Life!

  • तुम मेरी ज़िन्दगी में खुशियां लाए, प्यार लाए और मुझे जीने का नया मकसद मिला। मुझे आशा है कि ये जन्मदिन तुम्हारी ज़िन्दगी में भी ऐसी खुशियां और ढेर सारा प्यार लाए। जन्मदिन मुबारक।

  • You Brought Happiness In My Life, Brought Love And Gave Me A New Purpose To Live. I Hope This Birthday Brings Such Happiness And Lots Of Love In Your Life Too. Happy Birthday.

  • मैं आपके खास दिन पर आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हूँ! मेरी दुआ है कि आपका जन्मदिन आपके जैसे ही शानदार हो !

  • I’m Sending You Lots Of Love On Your Special Day! I Hope Your Birthday Is As Wonderful As You Are!

  • मुझे बिना किसी शर्त के प्यार करने, और हमेशा मेरे लिए मौजूद रहने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन की शुभकामनाएं। खुश रहो।

  • Thank You For Loving Me Unconditionally, And Always Being There For Me. Happy Birthday. Stay Blessed.

  • उस शख्स को जन्मदिन ढेरों शुभकामनाएं जिसने मेरी दुनिया को रोशन किया। हमेशा मुस्कुराते रहो; Love You A Lot My Honeybunch.

  • Happy Birthday To The Man Who Lights Up My World. Keep Smiling Always; Love You A Lot My Honeybunch.

  •  तुम मेरे लिए सब कुछ हो। मेरा जीवन तुम्हारे बिना अधूरा है। मैं आपसे प्यार करती हूँ। जन्मदिन मुबारक हो बेबी।

  • You’re Everything To Me. My Life Is Incomplete Without You. I Love You. Happy Birthday Baby.

  • जबसे तुमने मेरी ज़िन्दगी में कदम रखा है मेरी ज़िन्दगी और भी हसींन हो गयी है। मैं तुम्हारे बिना अपनी ज़िन्दगी की कल्पना भी नहीं कर सकती। जन्मदिन की शुभकामनाएं।

  • Ever Since You Have Stepped Into My Life, My Life Has Become Even More Beautiful. I Can’t Even Imagine My Life Without You. Happy Birthday.

  • जब मैं उदास होती हूँ, तुम ही मुझे ख़ास महसूस करवाते हो। मैं आपको अपने प्रेमी के रूप में पाकर भाग्यशाली हूं। जन्मदिन मुबारक !

  • When I Am Sad, You Are The One Who Makes Me Feel Special. I Am Lucky To Have You As My Boyfriend. Happy Birthday!

  • भगवान करे केक की मोमबत्तियां फूंकते ही आपकी जीवन भर की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएँ। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिये।

  • May God Fulfill All Your Life Long Wishes As Soon As You Blow Out The Candles On The Cake. Happy Birthday My Love.

  • भगवान आपके जन्मदिन पर उतनी ही खुशियां लेकर आएं जितनी तुम मेरी ज़िन्दगी में लेकर आए हो। जन्मदिन मुबारक हो मेरे राजकुमार।

  • May God Bring As Much Happiness On Your Birthday As You Have Brought In My Life. Happy Birthday My Prince Charming.

  • मैं तुम्हें बेहद प्यार करती हूँ और हमेशा करती रहूंगी।आज के दिन का आनंद लो।जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

  • I Love You Very Much And Always Will. Enjoy Your Day Today. Many Many Happy Returns Of The Day.

  • तुम मेरी ज़िन्दगी का प्यार हो, और मैं तुम्हारे साथ हर पल का आनंद लेना चाहती हूँ।जन्मदिन मुबारक हो, मई लव।

  • You Are The Love Of My Life, And I Want To Enjoy Every Moment With You. Happy Birthday, May Love.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *