Top 50+ Latest Shayari On Life

Shayari on life is a type of poetry that has developed recognition worldwide. Its earliest beginnings are in the history of India. It is often employed to express complicated emotions and thoughts regarding a variety of life circumstances, like romance, sadness, and pleasure. Life basically represents one of the most famous topics in shayari.

Life is a gorgeous masterpiece of literature with joy as well as sorrow moments. These complexities are expressed by Emotional Shayari on life in powerful poetry that appeal to both hearing and audiences.

Shayari on Life

In Deep shayari on life, the passing component of events is an accepted element. Poets usually acknowledge the brief duration of mankind and challenge those who hear them to slow down and enjoy every second of being.

Shayari on life in English an art of poetry that captures our shared incidents, emotions, and aspirations in everyday life. It is more than simply poetry. It acts like an awareness of each of our humanity as one and fundamental principles.

These verses form a weaving of wisdom and comprehension, bringing encouragement and comfort together the path of life, regardless of whether they are heard directly to another person or in personal introspection. If you want quotes then click Brother Sister Quotes.

Shayari on life

zindagi ik haadsa hai aur kaisa haadsa
maut se bhi khatm jis ka silsila hota nahin

ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा
मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं

maut vo hai jo aaye sajde mein
zindagi vo jo bandagi ho jaaye

मौत वो है जो आए सजदे में
ज़िन्दगी वो जो बंदगी हो जाए

kya kahoon aap kitne pyaare hain
itne pyaare ki pyaar hi ho jaaye

क्या कहूँ आप कितने प्यारे हैं
इतने प्यारे कि प्यार ही हो जाए

zindagi tu ne mujhe qabr se kam di hai zameen
paanv failaaun to deewaar mein sar lagta hai

ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है

phir usi bewafa pe marte hain
phir wahi zindagi hamaari hai

फिर उसी बेवफ़ा पे मरते हैं
फिर वही ज़िंदगी हमारी है

zindagi kahte hain jis ko chaar din ki baat hai
bas hamesha rahne waali ik khuda ki zaat hai

ज़िंदगी कहते हैं जिस को चार दिन की बात है
बस हमेशा रहने वाली इक ख़ुदा की ज़ात है

dhoop mein niklo ghataon mein naha kar dekho
zindagi kya hai kitaabon ko hata kar dekho

धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो

bahut pehle se un qadmon ki aahat jaan lete hain
tujhe ai zindagi ham door se pehchaan lete hain

बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं

jo padha hai use jeena hi nahin hai mumkin
zindagi ko main kitaabon se alag rakhta hoon

जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ

le de ke apne paas faqat ik nazar to hai
kyun dekhen zindagi ko kisi ki nazar se ham

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम

zindagi kis tarah basar hogi
dil nahin lag raha mohabbat mein

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में

ye zindagi bhi ajab kaarobaar hai ki mujhe
khushi hai paane ki koi na ranj khone ka

ये ज़िंदगी भी अजब कारोबार है कि मुझे
ख़ुशी है पाने की कोई न रंज खोने का

zindagi ek fan hai lamhon ko
apne andaaz se ganwaane ka

ज़िंदगी एक फ़न है लम्हों को
अपने अंदाज़ से गँवाने का

jo guzaari na ja saki ham se
ham ne vo zindagi guzaari hai

जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो ज़िन्दगी गुज़ारी है

laai hai kis maqaam pe ye zindagi mujhe
mehsoos ho rahi hai khud apni kami mujhe

लाई है किस मक़ाम पे ये ज़िंदगी मुझे
महसूस हो रही है ख़ुद अपनी कमी मुझे

zindagi shaayad isee ka naam hai
dooriyaan majbooriyaan tanhaaiyaan

ज़िंदगी शायद इसी का नाम है
दूरियाँ मजबूरियाँ तन्हाइयाँ

bahut haseen sahi sohbaten gulon ki magar
vo zindagi hai jo kaanton ke darmiyaan guzre

बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर
वो ज़िंदगी है जो काँटों के दरमियाँ गुज़रे

ek seeta ki rifaqat hai to sab kuchh paas hai
zindagi kahte hain jis ko raam ka ban-baas hai

एक सीता की रिफ़ाक़त है तो सब कुछ पास है
ज़िंदगी कहते हैं जिस को राम का बन-बास है

maut ka bhi ilaaj ho shaayad
zindagi ka koi ilaaj nahin

मौत का भी इलाज हो शायद
ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं

ada hua na qarz aur vujood khatm ho gaya
main zindagi ka dete dete sood khatm ho gaya

अदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया

zindagi cheen le bakshi hui daulat apni
tu ne khwaabon ke siva mujh ko diya bhi kya hai

ज़िंदगी छीन ले बख़्शी हुई दौलत अपनी
तू ने ख़्वाबों के सिवा मुझ को दिया भी क्या है

Shayari on Life

अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़
गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर
जिंदो में न रहा

छोटी सी जिंदगी है
हस कर जियो क्योंकि
लौट कर यादें आती है वक़्त नही..!

जिंदगी भर याद रहते है मुश्किल में
साथ देने वाले और मुश्किल में
साथ छोड़ने वाले !

वक्त दिखाई तो नहीं देता मगर,
दिखा बहुत कुछ देता हैं !

हमे भी शौक था, खुल के मुस्कुराने का …
जिंदगी ने ऐसे मजे लिए की खुद पे हंसी आती है अब

किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो
हमने हंसकर कहा जिंदगी में गम है
गम में दर्द है और दर्द में मजा है
और मजे में हम हैं।

सुना है इस महफिल में कई
सारे शायर है
तो सुनाओ वो वाली शायरी
जो दिल के आर पार हो जाए

आपका दिल जिसके लिए दिन रात धड़कता है…!!
क्या उसे आपके मरने से भी फर्क पड़ता है….?

अब शौक नही रहा की खुद को
साबित करु जो जैसा समझे वैसा ही
हु मै…

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।

ना थके अभी पैर
ना अभी हिम्मत हारी हैं
हौसला हैं जिंदगी में कुछ कर
दिखाने का इसलिए अभी भी
सफऱ जारी हैं..

रखा करो नज़दीकियां,
जिंदगी का भरोसा नहीं…
फिर कहोगे चुपचाप चले गए
और बताया भी नहीं…

तूफान आना भी
जरूरी होता है जिंदगी में
तभी पता चलता है
कौन हाथ पकड़ता है… और
कौन साथ छोड़ जाता है..

जिंदगी आपको वो नही
देगी जो तुम्हे चाहिए,
जिंदगी आपको वो देगी
जिसके तुम काबिल हो

सबको हँसाने वाला लड़का मैं…!!
जब खुदा से अपनी बात करता हूं,
तो रो पड़ता हूं…!!

दुनिया का सबसे कीमती हमसफर वो
होता है!
जो कीमत से नही किस्मत से मिलता है!!

वो पसंद ही क्या साहब,
जिसको पसंद आने के लिये
खुद को बदलना पड़े।

बात उससे ही करो जो तुमसे
करना चाहें, यू किसी के पीछे
पड़ कर खुद को जलील करवाना
अच्छी बात नहीं..

Shayari on Life

इतना आसान नही है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए।

जिंदगी अच्छी है यार और जीने लायक भी है…..!!
मसला ये है कि तुम जीना नहीं चाहते …!!

किसी के लिए कुछ करना तो पूछ के करना यार…!!
आजकल लोग कहते हैं कि मैंने कहा था क्या कुछ करने को ?

ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने ज

सबको माफ करके सोया करो
जिंदगी कल की मोहताज नही होती..!

वक्त के साथ खुद को मजबूत बना रहा हूं,
जिंदगी में अकेले कैसे खुश रहना है ये खुद को सिखा रहा हूं।।

जिंदगी हर रोज पूछती है मुझसे –
“तुम जिस सुकून की बात करते थे वो कब मिलेगा”
और मैं हमेशा की तरह बस यही कहता –
“बस थोड़ा और चल जिंदगी अगले चौराहे पर सुकून मिलेगा।”

जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
आसान करने के लिए समझना पड़ता है.

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में…
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है..!!

आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो
अपने दिल से लालच निकाल दो.

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !

जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं।

जो खुद गलत है,
उनसे डर रहे हो
जनाब बड़ी गलती कर रहे हो।

जिंदगी के सफर में
बस इतना ही सबक सीखा है
सहारा कोई-कोई
ही देता है धक्का देने को हर शख्स
तैयार बैठा है..!

यारो, मैं मोहब्बत मे अधूरा ही सही,
मगर जिंदगी को सुकून से जीता हूं..

जो प्रेम में रहते हैं वह छल नहीं समझ पाते
और जो छल में रहते हैं वह कभी किसी का
प्रेम नहीं समझ पाते।।

तु कितनी भी खुबसुरत क्यूँ ना हो ऐ जिंदगी
खुशमिजाज दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती

जहां सारी दुनिया साथ छोड़ देती है!
वहां आपका अकेला प्यार ही!
आपका दुनिया बन जाती है…!!

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा!

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

दरिया हो या पहाड़ हो,
टकराना चाहिए…
जिंदगी मिली है तो,
इसे जीने का हुनर आना चाहिए।

मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।

यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है।

चुभ जाती हैं बातें कभी,
तो कभी लहजे मार जाते हैं,
यह जिंदगी है जनाब,
यहां हम गैरों से ज्यादा,
अपनो से हार जाते हैं…!!

वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया,
एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया।

जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं।

कल की बात क्यों करे, अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है, जिंदगी का यही फसाना है।

कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया।

कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।

कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है यहां अपनी जिन्दगी के लिए..!

इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है,
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में…
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है..!!

मसलें बहुत हैं जिंदगी में
फिर भी मुस्कुरा लेता हैं,
वक्त है गुजर जाएगा
यही खुद को समझा लेता हूं।

इतना आसान नही है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए।

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !

मेहरबानी जमाने की… अब ये दिल मासूम ना रहा,
पत्थर तो नही बना पर अब मोम भी ना रहा..!!

क्या बताए…कैसे कैसे मिल जाते हैं लोग,
रहमदिल क्या हुए रोज छल जाते हैं लोग।

कहने वालों का कुछ नहीं जाता,
सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के,
लोग तो बस सवाल करते हैं.

दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है!

कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है ये ज़िन्दगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
तोह कोई भरोसा करके रोया.

हर शाम कह जाती है एक कहानी,
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी,
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन,
मंजिल रह जाती है वही पुरानी..

आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो..

जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो..

हसरतें कुछ और हैं…
वक्त का इंतजार कुछ और है…
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक…
दिल चाहता कुछ और है और होता कुछ और है..!!

किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो
हमने हंसकर कहा जिंदगी में गम है
गम में दर्द है और दर्द में मजा है
और मजे में हम हैं।

जिंदगी हर रोज पूछती है मुझसे –
“तुम जिस सुकून की बात करते थे वो कब मिलेगा”
और मैं हमेशा की तरह बस यही कहता –
“बस थोड़ा और चल जिंदगी अगले चौराहे पर सुकून मिलेगा।”

बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो।

जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!

ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है।

कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन,
जिन्दगी चीज ही ऐसी है, ना छोडी जाये।

जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरी वजह से है,
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है।

ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।

समंदर ना सही, पर एक नदी तो होनी चाहिए,
आपके शहर में जीवन, कहीं तो होना चाहिए।

कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी,
जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।

जिंदगी से कुछ सीखो दोस्तों बहुत कुछ सिखाती है,
अब जिंदगी में कुछ खास नहीं रहा तो क्या हुआ,
थोड़ा धिरज रख्खो ये अच्छा बुरा हर मोड़ दिखती है।

मेरे दोस्त इसमें समय लगेगा, लेकिन यह सही होगा।
तुम जो चाहोगे वही होगा।

अपनी ज़िंदगी की तारीफ तब भी करो,
जब वो तुम्हे कुछ ना भी दे रही हो।

ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है,
तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है।

ज़िन्दगी खुद के दम पर जी जीती,
दूसरो के कन्धों पर सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं।

हम हर दिन उदास होते हैं बस रातें गुजरती हैं,
किसी दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जायेंगे।

उम्र छोटी है तो क्या, देखा है ज़िंदगी का हर मंजर,
मैंने नकली मुस्कान देखी है, और मैंने बग़ल में खंजर देखा है।

ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुजरे काफी समय हो गया है।

अनजाने में बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर ने,
वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं जो सबक सिखाया जमाने ने।

किसी की किस्मत बुलंद, तो किसी की ख़राब होती है,
ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।

जिन्दगी के सफर में, ये बात भी आम रही,
मोड़ तो कई आये, मगर मंजिले गुमनाम रही।

अब तो में ही पत्थर का हो गया ये सोचके
कि मेरी ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं।

क्या कभी ख़ुशी के पल नसीब नहीं होंगे,
क्या ज़िन्दगी के सभी पल ऐसे ही होंगे।

किसी के लिए दर्द भरी तो किसी के लिए कमाल है,
सही मायनों में जिंदगी का यही मायाजाल है।

किसी का आज है तो किसी का कल होगा,
जिंदगी का सफ़र में हमारा भी मरण होगा।

डूबना नहीं था मुझे ज़िन्दगी की नैय्या में ,
इसलिए मैंने अपने सपनो की नांव तैयार रखी।

ना कोई अपना है यहाँ, ना कोई बेगाना,
ये ज़िन्दगी सच्चाई की सच्ची है, और यही मर जाना।

जिंदगी का सफर मुझे अकेले ही चलना था,
क्यूंकि हर राह मैं अकेले ही लड़ना था।

काश अपनी ज़िन्दगी का दुलारा होता ,
जीत मेरी होती, मामला कोई भी होता।

थकान भरी है जिंदगी, मंज़िल अभी दूर है,
ज़िदगी का ‘सफ़र’ का खेल यही है सुहाना।

मैंने अपने मन को खुद से क्या जीता ,
सारी दुनिया ही मेरी हो गयी।

वो एक रात जला तो उसे चिराग कह गए,
हम बरसों से दे रहे थे उजाला, और हमसे ही खफा हो गए।

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हंसी तो कभी जिंदगी रुला देती है
लेकिन जिंदगी खुशियों के आगे सिर झुका देती है।

मौका मिलने पर पलट जाती है बाज़ी,
किसी का बुरा न करो वरना जिंदगी बहुत रंग दिखाती।

बदल जाती है जिंदगी जब ठोकर खानी पड़ती है,
खैरात में कुछ नहीं मिलता, कीमत चुकानी पड़ती है।

जीवन की भूमिका इस तरह निभाएं
पर्दे के बाद भी तालीयाँ‬ बजती रहे।

बोझ मेरे कंधो पर नहीं,
मेरे मन पर था,
तभी तो मैं ज़्यादा दूरी तक,
इस बोझ को लेकर चल नहीं पाया।

Shayari on Life
  • बूढ़े माँ बाप की आँखे घर का वैभव देखकर नहीं… पारिवारिक एकता देखकर खुश होती है।🙏
  • अच्छाई एक न एक दिन अपना असर ज़रूर दिखाती है भले ही थोड़ा वक़्त ले ले~ बस सब्र का दामन संभालकर रखें वक़्त आपका ही होगा~
  • अफवाह है या हकीकत है ये तो पता नहीं.. सुना है तू भी मेरे इश्क में है…
  • मैं अपनी चिता एक दिन खुद ही बनाऊंगा, और उसपर लेट जाऊंगा ||| 🙄🙄
  • कतरा कतरा ज़िन्दगी को टुकडो में जिया करते हैं, वक़्त ने मारा है हमको फिर भी वक़्त की क़दर किया करते हैं….!!!
  • ज़िन्दगी भर ये लुफ्त उठाएंगे😍 तुमसे रूठेगें फिर मान जाएंगे 🙈
  • ज़िन्दगी चलती रही बस इसी आस में, खुद भटकते रहे खुद की तलाश में…!!!!
  • जो हाथ सेवा के लिए उठते है, वे प्रार्थना करते होंठों से पवित्र है!
  • जीवन गलतियों का एक संग्रह है, यदि आप उन्हें नहीं बनाते हैं तो आप कभी नहीं सीखेंगे।

  • जीवन सबसे बड़ा रहस्य है। आप कभी नहीं जानते कि यह आपको कहां ले जाएगा और कब खत्म होगा।

  • हर एक पल का आनंद लें। द गुड, द बैड, द ब्यूटीफुल, द अग्ली, द इंस्पायरिंग, द नॉट सो ग्लैमरस मोमेंट्स। और यह सब के माध्यम से भगवान का शुक्र है।

  • सभी के तीन जीवन हैं; एक सार्वजनिक जीवन, एक निजी जीवन और एक गुप्त जीवन।

  • डियर माय लाइफ, ए पॉज बटन को काफी सराहा जाएगा

  • मोहब्बत। हवस। हसना। झूठ। खो देते हैं। नुकसान। सबक। “7L” जिसने “जीवन” बनाया

  • फेसबुक के लिए जीवन पर लघु स्थिति

  • जीवन उन लोगों के बारे में नहीं है जो आपके चेहरे के लिए सही कार्य करते हैं। ऐसे लोगों के बारे में जो आपकी पीठ के पीछे सच्चे हैं।

  • मैं मजबूत होऊंगा, मैं गलत हो जाऊंगा, ओह, लेकिन जीवन चल रहा है

  • सबसे बड़ी बीमारियों में से कोई भी किसी को भी नहीं है।

  • कभी-कभी जीवन आपको एक ईंट के साथ सिर में मारता है। विश्वास मत खोना

  • जब हम वास्तव में क्या मायने रखते हैं, तो जीवन इतना उज्जवल होता है।

  • जीवन वास्तव में सरल है, लेकिन हम इसे जटिल बनाने पर जोर देते हैं।

  • कभी-कभी गलत व्यक्ति हमें जीवन में सही सबक सिखाते हैं।

  • अच्छा जीवन एक प्यार से प्रेरित है और ज्ञान से निर्देशित है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *